¡Sorpréndeme!

मोदी सरकार के दावों का पर्दाफाश करेगी कांग्रेस | Congress will expose Modi government

2019-09-20 1 Dailymotion

कांग्रेस अगले हफ्ते दो साल पूरा कर रही नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के दावों का पर्दाफाश करने के लिए एक पुस्तिका जारी करेगी। पार्टी सूत्रों ने कहा कि दस्तावेज को अंतिम रूप दिया जा रहा है और उसमें 26 मई 2014 को सत्ता में आयी भाजपा सरकार की खामियों को रेखांकित किया जाएगा। एआईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर एक टिप्पणी में कहा कि मोदी सरकार के दो साल : विचारों का अभाव, विश्वसनीयता की कमी। इसमें आरोप लगाया गया है कि मोदी सरकार के नीतिगत फैसले भारत के गरीबों, किसानों, श्रमिकों के हितों के खिलाफ तथा कुछ बड़े उद्योग घरानों के पक्ष में झुके हैं। इसमें सूखा पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती की एक टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा गया है कि भारतीय रेल ने महाराष्ट्र में पानी की ट्रेन भेजने के बदले दो करोड़ रुपए का बिल राज्य सरकार को भेज दिया। इसमें दावा किया गया है कि ये दोनों घटनाएं स्पष्ट संकेत हैं कि मोदी प्रशासन के लिए किसानों का महत्व नहीं है।